Seo Services

Friendship Quotes In Hindi - Friendship Day Status SMS

Friendship Quotes In Hindi- Friendship Is the best relation in this world. Ever people have friends it does not matter that boys and girls. For this beautiful relationship, we bring and collect Friendship Quotes In Hindi for your friends. Friendship status In Hindi can also use in WhatsApp status and as well as facebook status. Now start sending SMS to your best friend and tell them that you are the best friend in the whole world.

Friendship Quotes In Hindi


जलते है मेरे दुश्मन मुझसे,क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं….

ज़िंदगी में किसी अच्छे दोस्त
का साथ मिलना, एक अच्छी
Journey होती हैं
माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं,पर यारों, ✌️
हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं,,
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया मै
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,,,
तो आप एक ज़िंदा लाश हैं,,
पूराने साल को भले भूल जाये,पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे☺ 
 हम हम हैं, तुम तुम होना तुम कम हो, ना हम कम हैंतो किस बात का ग़म हैpost करते रहो तभी तो लगेगा किFunOn में दम है
*दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है**वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है* 
*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,**पर मैं बेईमान नहीं।**मैं सबको अपना मानता हूँ,**सोचता फायदा या नुकसान नहीं।**एक शौक है ख़ामोशी से जीने का,**कोई और मुझमें गुमान नहीं।**छोड़ दूँ बुरे वक़्त में दोस्तों का साथ,**वैसा तो मैं इंसान नहीं।*
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैंसुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैदोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो कोमिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है 
Friendship Quotes In Hindi


दोस्त को याद ना करें ऐसा कोई वक़्त नही,रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही,एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही.. 
आ गए आज लो हम आपकी पनाहों मेंहाथ उठाकर जो आज हमने एक दुआ माँगी,सभी दोस्तों ने भर लिया रहमतों की बाहों में 
 दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं,वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

अब मायूस क्यु हे उसकी बेवफाई से दोस्त,
तुम ही तो कहते थे वो जुदा हे सबसे 
जब मिलो किसी से तो दूर की यारी रखना,अक्सर जान लेवा होते है, सीने से लगाने वाले. 

उपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है. 
अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो के वो तुम्हारा दोस्त बन जाये,पर अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका ना दो की वो तुम्हारा दुश्मन बन जाये.

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते है, पेहले ही दिन से ज़िन्दगी में जुड़ जाते है,कहते है उस रिश्तो को दोस्ती, जिसमे दिल से दिल न जाने कब मिल जाते है. 
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई, मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.

Related terms-
friendship quotes in Hindi
quotes about friendship
best friendship quotes
friendship day quotes


Friendship Quotes In Hindi - Friendship Day Status SMS Friendship Quotes In Hindi - Friendship Day Status SMS Reviewed by Birthday Girl on July 23, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.